हरियाणा के रोहतक में महम चौबीसी के गांव मदीना से एक दिन पहले लापता हुए गौड़ कॉलेज के छात्र 20 वर्षीय रिंकू का शव रविवार को खेतों में पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मदीना गांव निवासी सुखबीर ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा साहिल शादीशुदा है, जबकि छोटा बेटा रिंकू रोहतक स्थित गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार रात करीब नौ बजे वह घर से लापता हो गया था। पूरी रात वे उसे ढूंढते रहे, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। रविवार दोपहर पता चला कि रिंकू का शव गांव के खेत में शीशम के पेड़ से लटका हुआ है। वे मौके पर पहुंचे तो भीड़ जमा थी। साथ ही पुलिस भी आई हुई थी।