रोहतक: तस्करी के लिए जा रहे शराब से भरे कैंटर को पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में पुलिस ने शराब से भरा कैंटर पकड़ा है। कैंटर पर UP नंबर की फर्जी नंबर प्लेट भी लगी मिली। कैंटर में ऊपर क्रॉकरी के सामान की पेटियां रखी थीं और उसके नीचे सैकड़ों शराब की पेटियां रखी गई थीं। आसौदा थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ CIA-2 को सूचना मिली थी कि UP नंबर के एक कैंटर में बहादुरगढ़ के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद सीआईए टीम ने जाखौदा स्थित सर्विस रोड पर पानी की डिग्गी के सामने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान आसौदा की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने जांच के लिए कैंटर को रूकवा लिया और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रविन्द्र को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कैंटर के चालक उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गांव दुगोली खुर्द निवासी अजय कुमार से जब कैंटर में रखे सामान से संबंधित कागजात मांगे तो उसने क्रॉकरी के सामान का बिल थमा दिया। पुलिस ने कैंटर के ऊपर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो क्रॉकरी के सामान की पेटियों के नीचे 225 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू की बरामद हुईं।

पुलिस ने नंबर प्लेट का पता किया तो वह भी फर्जी निकली। पुलिस के अनुसार, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने चालक अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही शराब के अवैध धंधे में जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि एक बड़ा नेटवर्क इस धंधे से जुड़ा हुआ है। एक दिन पहले भी बहादुरगढ़ पुलिस ने बादली-सिलौठ रोड पर शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था।

इस ट्रक में 800 से ज्यादा शराब की पेटियां मिली थीं। यह शराब हिसार से बहादुरगढ़ के रास्ते गुरुग्राम ले जाई जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरियाणा से बड़े स्तर पर उन राज्यों में शराब की तस्करी होती है, जहां शराबबंदी है। इनमें बिहार और गुजरात में सबसे ज्यादा शराब तस्करी हो रही है। इस धंधे में कई बड़े गिरोह शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here