रोहतक में दोस्त की फर्जी आईडी बनाने की आरोपी छात्रा को उसके घर से लेने गई महिला थाने की टीम के साथ आरोपी युवती व उसके परिजनों ने हाथापाई की और महिला हवलदार की वर्दी फाड़ दी। थाना प्रभारी ने शिवाजी कालोनी थाने में केस दर्ज कराय है।
शहर के इंद्र नगर में हुई घटना
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अक्तूबर 2022 में सोनीपत के एक युवक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी थी कि वह जाट कालेज में पढ़ता था। 2018 में उसकी मुलाकात इंद्रनगर की एक छात्रा से हुई। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में युवती उसके साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने लगी। साथ उसे व उसके परिजनों को मानसिक तौर पर परेशान किया जाने लगा। यहां तक उसकी फेसबुक व एक इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी।
महिला थाना प्रभारी ने कराया शिवाजी काॅलोनी थाने में केस दर्ज
साथ ही उसके व उसके परिजनों के बारे में आईडी में अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके फोटो तक अपलोड कर दिए। इससे समाज में उसके परिवार का अपमान हुआ। पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ आईटी आई एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। एसपी ने मामले की जांच महिला थाना प्रभारी प्रमिला को दी। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी छात्रा को नोटिस देकर बुलाया गया, लेकिन वह जांच में शामिल होने नहीं आई।
महिला थाना प्रभारी को सौंपी थी एसपी ने केस की जांच
आखिरकार पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और जहां आरोपी छात्रा व उसकी मां व अन्य परिजन बने। आरोपी व उसके परिजनों को केस के बारे में बताया गया। जांच में शामिल हाेने के लिए कहा। आरोपी ने छात्रा, उसकी मां व एक अन्य महिला ने हाथापाई शुरू कर दी। छात्रा ने महिला हवलदार अन्नी को धक्का मारा, जिससे हवलदार गिरकर घायल हो गई। मामले की सूचना शिवाजी कालोनी थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया।