हरियाणा बीजेपी को झटका, फिर से कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को वोटिंग कराई जानी है, और इसके लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. लेकिन नेताओं का दलबदलने का सिलसिला चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक बना हुआ है. एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अशोक तंवर ने भी पाला बदल लिया. तंवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ महज 8 महीने में छोड़ते हुए फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

बीजेपी नेता अशोक तंवर आज गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.

इससे पहले इस साल 20 जनवरी को अशोक तंवर ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा के हाथों 2.50 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here