सिरसा के डेरा जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब की अंतिम अरदास व भोग कार्यक्रम आज होगा। सुरक्षा के दृष्टि से डेरे में पुलिस की आठ और आरएएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। विवाद की आंशका के चलते जिले में बुधवार शाम 5 बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जोकि वीरवार रात 12 बजे तक बाधित रहेगी। वहीं, रस्म पगड़ी के दौरान लाखों की भीड़ जुटने के तथ्य पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। 

बता दें कि संत वकील साहिब के चोला छोड़ने के बाद डेरे की गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दो गुट बने हुए हैं। चार दिन पहले ही संगत ने डेरे के पूर्व प्रमुख संत मैनेजर साहब के भतीजे गुरप्रीत सिंह को गद्दी के लिए बैठाया था। वीरवार को गद्दी व वसीयतनामे को अपने नाम होने की बात कहने वाले विरेंद्र सिंह ढिल्लों भी डेरे में पहुंच गए। उनके आने से दूसरे पक्ष के लोग विरोध जता रहे हैं। ऐसे में पुलिस बल को तैनात किया गया है।