सिरसा में पिछले दो दिनों में एटीएम बदल कर ठगी करने के दो मामले सामने आ चुके हैं जहां बीते दिवस कीर्तिनगर निवासी महिला का एटीएम बदल कर उसके बैंक खाते में से 40,400 रुपये की नकदी निकाल ली थी वहीं अब मेला ग्राउंड निवासी धर्मपाल नामक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाते में से 66,999 रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने इस संबंध में शहर थाना में शिकायत दी है।

धर्मपाल ने बताया कि वह माली के पद से रिटायर्ड है और बीमार रहता है। बीती 11 अप्रैल को वह बेगू रोड स्थित एसबीआइ एटीएम में से दो हजार रुपये निकलवाने गया था। जब वह रुपये निकाल रहा था तो उसके पीछे दो युवक खड़े थे। जब वह रुपये निकाल कर जेब में डालने लगा तो इसी दौरान पीछे खड़े युवक ने एटीएम मशीन में लगा एटीएम निकाल लिया और उसे थमा दिया। धर्मपाल ने बताया कि उसने एटीएम संभाला नहीं और घर चला गया।

जब वह घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर पहली बार दस हजार, दूसरी बार 30 हजार और उसके बाद 43,999 रुपये कटने के मैसेज आए। इसके बाद उसने अपना एटीएम संभाला और एसबीआइ एटीएम पर जाकर चैक किया परंतु वह एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था।