आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा के नामांकन रैली में पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) के समर्थन में प्रचार करने के लिए हरियाणा के कलायत पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं यहां अनुराग ढांडा जी के नामांकन के लिए आया हूं. वह मेरे मित्र हैं. वह एक पत्रकार है और हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.”

सिसोदिया ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, ”हरियाणा की जनता बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल से निराश है और वे हरियाणा को बीजेपी मुक्त करना चाहती है. आप यहां सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर काम पूरा होगा. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ, एंटी-स्कूल पॉलिटिक्स के खिलाफ और एंटी-हॉस्पिटल पॉलिटिक्स के खिलाफ है. वह राजनीति जिसने रोजगार के अवसर छीन लिए हैं.”

बता दें कि हरियाणा में नामांकन फाइल करने की आखिरी तिथि 12 सितंबर तक है. दो दिन पहले तक यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि बात ना बन पाने के कारण सोमवार शाम तक आप ने अपने प्रत्याशी उतार दिए. बता दें कि दोनों ही तरफ कुछ ऐसे नेता मौजूद हैं जो इस गठबंधन के खिलाफ थे. 

कांग्रेस की तीन और आप की दो सूची जारी
हरियाणा में आप ने अब तक प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पहली सूची में वो 11 सीटें थी जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. कांग्रेस ने भी अब तक तीन सूची जारी कर दी है. आज हरियाणा में अलग-अलग सीटों पर आप के प्रत्याशी नामांकन से पहले रैली कर रहे हैं. ऐसी ही एक रैली सोहना में निकाली गई जहां से धर्मेंद्र खटाना प्रत्याशी हैं. यहां सांसद संजय सिंह भी रैली में नजर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here