हरियाणा के सोनीपत जिले में राई क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे रखे पत्थर से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। तीनों सुबह मुरथल ढाबे पर पराठा खाकर दिल्ली के द्वारका लौट रहे थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से नेपाल के तांग फिलहाल दिल्ली के द्वारका निवासी अभी कुमार ने बताया कि उनका भाई सुनील (24) अपने साथी मूलरूप से बिहार फिलहाल द्वारका निवासी रोशन झा (21) और उसके रिश्तेदार राहुल के साथ मुरथल ढाबे पर पराठे खाने आए थे। वह पराठे खाने के बाद सुबह मुरथल से बाइक पर सवार होकर दिल्ली लौट रहे थे।
जब वह एनएच-44 पर प्याऊ मनियारी स्थित ड्रेन नंबर आठ के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर गए। वहां रखे लोहे व पत्थर के बैरिकेड से टकराने के चलते सुनील और रोशन झा की मौत हो गई।
राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सामान्य अस्पताल में भिजवाया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुनील व रोशन झा के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
युवकों ने नहीं लगाया था हेलमेट
हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाए थे, जिससे पत्थर के बैरिकेड से टकराने के बाद उनके सिर पत्थर व लोहे के बैरिकेड से टकरा गए, जिससे सुनील व रोशन झा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहुल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
ढाबे पर खाना बनाने का काम करता था सुनील
हादसे का शिकार हुआ सुनील दिल्ली के एक ढाबे पर खाना बनाने का काम करता था। रोशन झा उसका साथी था। वह अपने साथी रोशन व उसके रिश्तेदार के साथ बाइक पर मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए। सुनील के भाई अभी ने बताया कि वह दो दशक से दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में रह रहे हैं।
एनएच-44 पर अनियंत्रित हुई बाइक के सड़क किनारे बैरिकेड से टकराने के चलते दो साथियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मामले में कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिए थे। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी कुंडली