बजाना खुर्द गांव में एक निर्दयी पिता ने अपनी आठ वर्षीय बेटी को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया। पड़ोसी ने मामले की सूचना थाना गन्नौर में दी। पुलिस मौके ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने एक पड़ोसी की शिकायत पर आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी खुबडू झाल चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत कुमार ने बताया कि बजाना खुर्द निवासी जयभगवान की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर ही रहता था। शनिवार को जयभगवान बाहर गया हुआ था। उसकी आठ वर्षीय बेटी तमन्ना व उसके दो भाई-बहन घर पर थे।

जयभगवान घर पर मुर्गी पालन करता था। उसने जाते समय मुस्कान को मुर्गियों को दाना-पानी देने के लिए कहा था, लेकिन तमन्ना खेल-खेल में मुर्गी को दाना-पानी देना भूल गई। लौटने पर जब उसे पता चला कि तमन्ना ने मुर्गी को दाना-पानी नहीं दिया तो उसने गुस्से उसके हाथ पैर रस्सी से बांध कर उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।