हरियाणा के सोनीपत की 11वीं की छात्रा खुशी ने वीपीआर मिस इंडिया-2022 का खिताब अपने नाम किया है। गुजरात के अहमदाबाद में हुए ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम के फाइनल में 44 छात्राएं शामिल रही। खुशी के सम्मान में टीडीआई टस्कन सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने इसमें शामिल होकर उनको बधाई दी।

16 साल की उम्र में उपलब्धि

सोनीपत के गेटवे स्कूल में स्कूल की 11वीं की छात्रा खुशी ने 26 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में हुए ग्रैंड फिनाले में भाग लिया और फाइनल तक पहुंच कर वीपीआर मिस इंडिया-2022 का खिताब अपने नाम किया। पिता राजबीर छिक्कारा ने बताया कि बेटी ने मात्र 16 साल की उम्र मे ही परिवार, जिला व स्टेट का नाम रोशन किया है। फाइनल राउंड में कुल 44 लड़कियों ने भाग लिया था। खुशी ने सभी को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।

प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक

कुंडली की टीडीआई टस्कन सिटी में हुए सम्मान समारोह में पहुंचे राई के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने खुशी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खुशी ने यह पुरस्कार जीतकर पूरे देश में अपने प्रदेश व अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर हमारी बेटी अपनी मेहनत का लोहा न मनवा रही हों। खुशी प्रदेश की बेटियों के लिए फैशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक बनेगी।