बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हमेशा आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में AAP के एक नेता ने उनके ऊपर भड़काऊ बयान देने, अफवाह फैलाने और धार्मिक व सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया था। साथ ही पंजाब पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई। इसी शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने बग्गा को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस आमने-सामने आ गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1522634460482596864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1522634460482596864%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Ftajinder-bagga-arrest-by-punjab-police-live-news-update-in-hindi-678832.html