हरियाणा के करनाल में NH-44 से सटे कर्ण लेक क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। करीब साढ़े 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि झील के पास संदिग्ध वस्तु पड़ी है, जो विस्फोटक जैसी दिख रही है। खबर मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा के तहत पूरे इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया।

जांच के दौरान पुलिस को वहां दो ग्रेनेड मिले। तत्काल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया, जिसने पहुंचते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक ग्रेनेड को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। दूसरा ग्रेनेड भी डिफ्यूज करने की कोशिश जारी है, जिसके लिए विशेषज्ञ टीम लगातार प्रयास कर रही है।

कर्ण लेक पर्यटन और पिकनिक के लिए लोकप्रिय स्थान माना जाता है। ग्रेनेड मिलने की खबर फैलते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र को खाली कराकर सील कर दिया।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री वहां कैसे पहुंची और किसने छोड़ी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए करनाल पुलिस ने कहा है कि शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।