पानीपत के गांव नारा के एक किसान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसके लिए आरोपियों ने किसान के वाट्सएप पर कॉल कर धमकी भी दी। आरोपियों ने कहा कि किसान को दो करोड़ रुपये देने होंगे। वर्ना वे किसान और उसके परिवार को खत्म कर देंगे। उसकी बेटी को स्कूल से उठा लेंगे। घटना के बाद से किसान और उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। किसान ने इसकी शिकायत थाना मतलौडा पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

किसान वीरेंद्र ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे वह अपने खेत में धान कटवा रहा था। उसी समय उसके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आई। ये नंबर देखने में पाकिस्तान का लग रहा था। फोन करने वाला किसान को धमकी देने लगा। उसने किसान से कहा कि उसके दो बेटे और दो बेटी हैं। इनकी सलामती चाहते हो तो दो करोड़ रुपये देने होंगे। 

किसान वीरेंद्र ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। वह मुश्किल से अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। उसके पास जहर खाने के भी पैसे नहीं हैं। वह इतनी बड़ी रकम कहां से देगा। जिस पर आरोपियों ने कहा कि उसके दो बेटे विदेश हैं। उसकी बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। अगर पैसे नहीं दिए तो सबको खत्म कर देंगे। इस पर किसान वीरेंद्र डर गया और उसने फोन काट दिया। इसके बाद आरोपी ने एक के बाद एक तीन बार किसान को फोन किए और किसान को धमकी दे देकर डराता रहा।

वाट्सएप नंबर पर पुलिस अधिकारी की फोटो
घबराया किसान काम छोड़कर खेत से घर आ गया और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने बताया कि उसी नंबर से उनके घर वाले नंबर पर भी फोन आया था। हालांकि उन्होंने उस फोन को रिसीव नहीं किया। वाट्सएप की प्रोफोइल फोटो किसी पुलिस अधिकारी की लग रही है। किसान ने बताया कि वह और उसका परिवार इस घटना से इतना डर गया कि उसे रात को नींद भी नहीं आई। सुबह उसने अपने परिवार के अन्य लोगों को ये बात बताई। जिस पर परिवार के लोगों के साथ उसने मतलौडा थाने में इसकी शिकायत दी।

दो बेटे वे विदेश, सात साल की बेटी 
किसान वीरेंद्र ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दोनों विदेश गए हैं। उसने अपनी जीवन की जमापूंजी उनको विदेश भेजने के लिए लगा दी। उसके पास कोई बेटी नहीं थी। इसलिए वह अपने साले की 20-25 दिन की बेटी को अपने घर ले आया और गोद ले लिया। उसकी बेटी महज सात साल की है जो दूसरी कक्षा में पढ़ती है। उसे डर है कि कोई अपराधी उसकी बेटी को स्कूल से उठा न ले जाए। किसान के परिजनों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को तो शिकायत दे दी है। अब वे मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा से भी मिलेंगे।