हरियाणा में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क

हरियाणा में दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनेगा। इसकी स्थापना गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर शारजाह में हैं। वह यहां जंगल सफारी का दौरा करने पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं। गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी। 

हरियाणा को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में सफारी पार्क एक महत्वपूर्ण परियोजना होगी। इसमें एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी/बर्ड पार्क, बिग कैट्स के चार जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स/विजिटर/टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन/बायोमेस, इक्वाटोरियल/ट्रॉपिकल/कोस्टल/डेजर्ट होंगे। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here