हरियाणा के यमुनानगर जिले के प्रतिष्ठित डीएवी गर्ल्स कॉलेज की चौथी मंजिल से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा नीचे गिर गई। छात्रा ने इतनी ऊंचाई से कूद कर आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसे धक्का दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सिर के बल इतनी ऊंचाई से गिरने से काफी चोट आई। आनन-फानन उसे शहर के गाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है जब छात्रा छत से गिरी तो वह किसी से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रही थी। छात्रा का मोबाइल अभी तक नहीं मिलने की बात पुलिस कह रही है।

गांव महरमपुर निवासी 21 वर्षीय आंचल डीएवी गर्ल्स कालेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ रही थी। उसकी कक्षा में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आंचल सोमवार दोपहर कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ रही थी। वह मोबाइल पर किसी से वीडियो कॉल कर रही थी। कुछ देर के बाद उन्हें पता चला कि आंचल छत से गिर गई है। सिर में गहरी चोट लगने से आसपास खून बिखर गया।

कॉलेज का स्टाफ उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गया, जहां पर कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कॉलेज में जाकर जांच की। पुलिस को आंचल का बैग व चप्पल कॉलेज की चौथी मंजिल में मिली।

जांच करता पुलिसकर्मी।

जोर-जोर से चिल्लाने लगीं छात्राएं
जैसे ही कॉलेज में पढ़ने वालीं छात्राओं ने आंचल को जमीन पर खून से लथपथ देखा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। दशहत के कारण वह कुछ बोल भी नहीं पाईं। एक साथ छात्राओं के चिल्लाने से पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद कॉलेज की अन्य छात्राएं और स्टाफ भी दौड़ कर बाहर आए।

इस हादसे के बारे में पता चलते ही आंचल की बड़ी बहन गांव करेहड़ा खुर्द निवासी विशाखा व उनका पति राजकुमार अस्पताल पहुंचे। देखते ही देखते परिजन व अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचने लगे। आंचल का एक भाई रेलवे में है जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। वहीं, इस हादसे ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। 

कॉलेज की छत पर जाने वाले रास्तों को ऐसे खुला छोड़ना ही इस हादसे की वजह बना। थाना शहर यमुनानगर एसएचओ कमलजीत सिंह का कहना है कि छात्रा का बैग व चप्पल छत पर मिले हैं। फिलहाल उसका मोबाइल नहीं मिला है। मोबाइल से ही पता चलेगा कि छात्रा हादसे से पहले किसके साथ बात कर रही थी। फिलहाल परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी है। परिजन जो शिकायत देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।