हिसार के गांव बुगाना में गुरुवार सुबह बाइक सवार युवकों ने एक दुकानदार सोनू उर्फ बम की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह सवा आठ बजे हुई, जब सोनू अपनी दुकान के बाहर बैठा था। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके चलते सोनू मौके पर ही गिर गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गौरव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा
सोनू की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बहवलपुर गांव के पास चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि सभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, तब जाकर जाम खोला गया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को राउंडअप किया है।

पुलिस की देरी पर ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बाद काफी देर से मौके पर पहुंची, जिससे उनमें रोष फैल गया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देंगे।

पारिवारिक जानकारी और जांच के एंगल
मृतक सोनू की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी। उसके बड़े भाई रोहतास ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले गांव के एक युवक के साले ने खेतों में पटाखे बजाए थे, जिस पर सोनू ने आपत्ति की थी। रोहतास का मानना है कि यह हत्या उसी रंजिश का परिणाम हो सकती है।

पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। पहले एंगल के तहत पटाखे बजाने की घटना को देखा जा रहा है, जबकि दूसरे एंगल में ग्राम पंचायत की जमीन की बोली पर बहस को भी ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही हत्या की असली वजह का पता चल सकेगा।