मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन के कारण बंद हुए चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे को 20 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया गया है. सड़क पर बड़ी चट्टानों के मलबे के कारण ये प्रमुख रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया था. इससे सैकड़ों वाहन ठहर गए थे और हजारों की संख्या में पर्यटक यहां फंसे थे. प्रशासन और एनएचएआई की टीमों ने मिलकर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे को साफ कर यातायात सुचारू कर दिया है.
गौरतलब है कि बीती रात करीब 9 बजे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 7, 6 और 4 मील के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. सोमवार सुबह से ही हाईवे को बहाल करने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन मौसम विपरीत होने की वजह से कई परेशानियां सामने आ रही थीं. फोरलेन निर्माण में लगी केएमसी कंपनी ने मशीनरी के साथ सड़क खोलने का प्रयास जारी रखा और इसमें शाम करीब साढ़े 4 बजे यातायात बहाल कर दिया गया.
एसएचओ मंडी सदर स्किनी कपूर ने बताया कि अभी यह हाइवे एकतरफा यातायात के लिए बहाल किया गया है. सबसे पहले पुलिस यही प्रयास कर रही है कि जो भी वाहन जाम में फंसे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निकाला जाए. अभी इन वाहनों को निकालने का सिलसिला शुरू किया गया है. पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं, जो ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान दे रहे हैं.