वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन चौड़ा मैदान में सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी है। इस दाैरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वोकेशनल शिक्षकों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। मंत्री ने शिक्षकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के विषय को हम प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में उठाएंगे और पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें, निजी कंपनियों को बाहर करने की मांग को लेकर वोकेशनल शिक्षकों का धरना लगातार जारी है।

राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन होने से स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा पूरी तरह से ठप है। शिक्षक हरियाणा की तर्ज पर नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। निजी कंपनियों को बाहर कर सरकार को वोकेशनल शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लेना चाहिए। वेतन का एरियर भी शिक्षकों को जल्द जारी होना चाहिए। वोकेशनल शिक्षक बीते कई वर्षों से नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वोकेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार प्रदेश में बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को भी सहानुभूति पूर्वक इस मामले पर विचार करना चाहिए।