रामबन में गुरुवार को एक हादसा हो गया। जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य वाहन पर अचानक एक पेड़ अपनी जड़ों से टूट कर गिर गया। इससे दो सेना के जवान घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों सेना के जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक सेना के काफिले का हिस्सा था और दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।