जम्मू और कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां किश्तवाड़ में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. यह हादसा सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर में हुआ है. सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

https://twitter.com/ANI/status/1654010532431798272?s=20

जानकारी के अनुसार जिस जगह पर सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम क्षेत्र है. यहां पिछले दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है. हादसे के समय हेलिकॉप्टर में तीन जवान सवार थे. हेलिकॉप्टर क्रैश होकर चिनाब नदी में गिर गया. हालांकि हादसे की कोई सटीक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी वजह खराब मौसम माना जा रहा है.