जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास अचानक एक ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। घटना मेंढर सेक्टर में उस वक्त हुई जब सेना के जवान ड्यूटी पर थे। सेना के कप्तान और जेसीओ को इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना रविवार देर रात की है, जिसकी जानकारी सोमवार को सेना के अधिकारियों ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के बाद घायल अधिकारियों को तुरंत हेलीकॉप्टर से उधमपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की सांसें थम गई। भारतीय सेना ने ट्वीट ने बताया कि मेंढर सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपने कर्तव्यों का पालन करते समय हुए एक ग्रेनेड विस्फोट में कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह की जान चली गई।
पीआरओ डिफेंस जम्मू ने ट्वीट कर बताया कि कल रात (रविवार) पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस विस्फोट में जवानों को चोटें आई हैं। इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई और जवान भी घायल हुए हैं।