श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 में सवार होने के दौरान एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया। यह घटना श्रीनगर एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट पर हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हमलावर यात्री ने स्टाफ पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में चोट आई, जबकि दूसरे के जबड़े में गंभीर चोटें लगीं।
हमले के दौरान एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन आरोपी उस पर हमला करता रहा। घायल कर्मियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्यों हुआ विवाद?
हमलावर यात्री, जो कि एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बताया जा रहा है, दो हैंड बैग लिए हुए था जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि अनुमन्य सीमा केवल 7 किलो है। जब उसे अतिरिक्त वजन के लिए शुल्क अदा करने को कहा गया, तो वह उग्र हो गया और बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरन एयरोब्रिज में प्रवेश कर गया। सुरक्षाकर्मी ने उसे रोककर वापस गेट तक पहुंचाया, लेकिन वहां उसने चार ग्राउंड स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस केस और नो-फ्लाई सूची में शामिल
स्पाइसजेट ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही, नागरिक उड्डयन नियमों के तहत आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे वह अब किसी विमान से यात्रा नहीं कर सकेगा।
एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजकर इस हमले की जानकारी दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है ताकि कानूनी कार्यवाही की जा सके।