जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को मौसम बिगड़ हुआ है। खराब मौसम के चलते श्री अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। उधर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बादल फटने की घटना समाने आई है। बताया जा रहा है कि जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी, रामबन और श्रीनगर समेत घाटी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि, जम्मू शहर में अभी बादल छाए हुए हैं। लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ रहा है।
कुलगाम के गुद्दर इलाके में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की पहचान अब्दुल हमीद खान के रूप में हुई है। वह कृषि के लिए खेत जा रहा था, इसी दौरान आसमानी बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।