जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि ये झटके रात 9.43 बजे आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान ताजिकिस्तान बॉर्डर पर बताया जा रहा है. एनसीएस के मुताबिक, रात 9 बजकर 43 मिनट पर अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप का केंद्र रहा. कश्मीर में भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 रही.

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1482028001403748357?t=2DB15zV7b6M2uQk9zO_IZg&s=19