दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबल और पुलिस के जवान मोर्चा पर डटे हुए हैं।
इससे पहले श्रीनगर शहर में लगातार दूसरे दिन सोमवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के और तीन दहशतगर्दोंं को पुलिस ने मार गिराया। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी था। एक पुलिसकर्मी को भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं, रविवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी आदिल पर्रे को मार गिराया गया था। श्रीनगर में दो दिन में छह आतंकियों को मारने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है।
घाटी में इस साल अब तक 100 आतंकियों का सफाया
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है। घाटी में इस साल अब तक हुईं मुठभेड़ में 100 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गए इन दहशतगर्दों में 71 स्थानीय व 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सुरक्षा बलों की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई का सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए ताइबा को हुआ है, जिसके 63 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि जैश-ए मोहम्मद ने 24 आतंकियों ढेर किया गया है। बाकी अंसार गज्वातुल हिंद और आईएसजेके से संबंधित थे।