नेशनल कांफ्रेंस(नेकां) प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना फारूक अब्दुल्ला संक्रमित हो गए है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पार्टी के नेता ने बताया कि 85 वर्षीय नेकां प्रमुख कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब्दुल्ला बीते साल अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उन्हें बेहतर देखभाल के लिए डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।