जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गोलीबारी की एक घटना में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का एक सदस्य घायल हो गया। घटना उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके के पनारा गांव की है। वीडीजी के सदस्य जंगल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनकी कुछ संदिग्ध लोगों से मुठभेड़ हो गई।

वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मीरान साहिब इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गोलीबारी की खबर लगते ही पुलिस टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और मिठाई की दुकान पर गोलीबारी करके भाग गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 'अब्बू जट' नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

पिछले हफ्ते, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिहार के एक प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो टारगेट किलिंग का मामला था।