श्रीनगर में पीएमओ अधिकारी बताने वाला गुजरात का ठग गिरफ्तार

पुलिस ने श्रीनगर में खुद को अतिरिक्त निदेशक पीएमओ बताने वाले गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान किरण भाई पटेल निवासी गुजरात के रूप में हुई है। इस संबंध में स्थानीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ने कई लोगों से की ठगी

जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति आपराधिक इरादे से इस पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में जाली साधनों को नियोजित करके गतिविधियों में शामिल है। किरण भाई खुद को भारत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप बता रहा था। उक्त व्यक्ति ने धोखाधड़ी, जालसाजी और प्रतिरूपण का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को ठगा है। 

यात्रा के दौरान अधिकारियों से की मुलाकात

जानकारी मिली है कि वह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में दूधपथरी सहित कश्मीर में कई स्थानों पर गया था। दूधपथरी में उसके साथ एसडीएम रैंक का एक अधिकारी भी था। सूत्रों की मानें तो खुद को भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश करने वाला किरण पटेल ने भी घाटी में अपनी यात्रा के दौरान कम से कम दो उपायुक्तों से मुलाकात की है। 

अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने किरण पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एफआईआर के अनुसार जालसाज पर निशात पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। हालांकि पुलिस के किसी भी अधिकारी की ओर से न तो इसकी पुष्टि की गई है और न ही बयान जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here