रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलिकॉप्टर और बैटरी कार सेवा खराब मौसम के कारण निलंबित कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि वैष्णो देवी तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन पत्थर गिरने और भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर मंदिर तक जाने वाला नया बैटरी कार ट्रैक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटड़ा में 315.4 मिमी बारिश हुई, जो 1980 के बाद से सबसे अधिक है।

वहीं, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा के लिए लिया गया है क्योंकि लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। उधर, कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया गया है, जहां तरनाह नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण एक पुल के दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के करीब नहीं जाने की अपील की है।

jammu kashmir Weather Update: School closed in Doda and Kishtwar highest rainfall in Katra after 42 years

कठुआ-सांबा में नदियां-नाले बाढ़ को लेकर अलर्ट

कठुआ और सांबा जिलों में नदियां और नाले बाढ़ की चेतावनी स्तर के करीब या उससे ऊपर पहुंच गए हैं। मौसम विभाग ने दोपहर तक और बारिश की भविष्यवाणी की है।

एक अधिकारी ने कहा, "कठुआ और सांबा में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। बसंतर और उज्ज समेत सभी नदियां बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर गई हैं। जबकि जम्मू में तवी, चिनाब और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बाढ़ चेतावनी स्तर के करीब है।