गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्मू पहुंचे

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के लिए सोमवार शाम को जम्मू पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे राजभवन पहुंचेंगे।

जहां सिविल सोसाइटी, कारोबारी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात प्रस्तावित हैं। चार अक्तूबर को मां वैष्णो के दरबार में माथा टेकने के बाद राजोरी बस स्टैंड में रैली को संबोधित करेंगे। राजोरी में पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की भी घोषणा हो सकती है।

वहां से लौटकर जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में चुनिंदा भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को ही वे श्रीनगर चले जाएंगे। पांच अक्तूबर को वे बारामुला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। श्रीनगर में ही वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कामों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रगति जानेंगे।

इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here