Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक घर में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान को परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही पूरा इलाका हादसे की दहल से गूंज गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार बुफलियाज प्रखंड के चांदीमढ़ गांव में एक घर में सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय महिला और 3 साल के बच्चे की मृत्यु की खबर है। एक अन्य बच्चा घायल है

https://twitter.com/AHindinews/status/1595639317699121157?s=20&t=-BQhGKd_k_9Zr1Jx87ZxDQ