जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर हो गए। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके राइफल, एक पिस्टल और अन्य जंगी सामान बरामद किया गया। रक्षा विभाग ने बताया कि आतंकियों के एनकाउंटर के साथ सुरक्षाबलों का सुंयक्त ऑपरेशन रहा।

शुक्रवार को आतंकियों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में इलाके की नाकाबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी। सुरक्षा बल के जवानों को देखते दशहतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई जवाबी फायरिंग में दोनों आतिंकी मारे गए। ऑपरेशन सफल होने के बाद इसे दोपहर 1:30 बजे बंद कर दिया गया।

पिछले 24 घंटे से अधिक समय से अनंतनाग में आतंकियों के सफाया करने के सिए ऑरेशन चल रहा था। गुरुवार को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। इसके बाद लगातार ऑपरेशन जारी रहा। वहीं कुलगाम जिले के मिशीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

दरअसल, कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here