जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बी आर शर्मा ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में बीआर शर्मा को पद की शपथ दिलाई। बीआर शर्मा को पिछले सप्ताह राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। 

उनसे पहले केके शर्मा ने एक फरवरी को अपना कार्यकाल पूरा किया। बीआर शर्मा 65 वर्ष की आयु तक एसईसी के पद पर बने रहेंगे। जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले के रहने वाले 1984 बैच के आईएएस अधिकारी बीआर शर्मा ने 2015 से 2017 तक पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) में अतिरिक्त सचिव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी काम किया है।