जम्मू-कश्मीर: कठुआ नगर परिषद में चौधरी राजेंद्र ने जीत दर्ज की

तीन सप्ताह के इंतजार के बाद आखिरकार कठुआ नगर परिषद को नया अध्यक्ष मिल गया है। शनिवार को हुए मतदान के बाद चौधरी राजेंद्र बब्बी को विजेता घोषित कर दिया गया है। सवा साल के कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष के सामने जितनी चुनौतियां हैं, वहीं शहर में रुके विकास कार्यों में तेजी लाने की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी रहेगी।

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वार्ड-15 से पार्षद प्रेमनाथ डोगरा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र बब्बी व उनकी पत्नी वंदना अंदोत्रा शामिल हैं। डोगरा ने भाजपा के पार्षदों का समर्थन हासिल करने का दावा किया था।

उधर, वार्ड-2 के पार्षद बब्बी और उनकी पत्नी भी मैदान में हैं। डोगरा स्वाभिमान संगठन के सदस्य बब्बी को निर्दलीय पार्षदों का समर्थन हासिल था। उलटफेर को लेकर नगर परिषद कठुआ का पुराना इतिहास रहा है। ऐसे में शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा में अंतर्कलह महंगी साबित हुई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here