अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच एक आतंकी मारा गया है। अन्य आतंकियों की तलाश सुरक्षाबल कर रहे हैं। घाटी में इन दिनों लगातार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन जारी हैं। मंगलवार को बिजबिहाड़ा में आतंकियों के एक ग्रुप के होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल एक विशेष जगह पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।