राजौरी जिले के झलास के जंगल में भी आग लगी हुई है. आग लगने के तुरंत बाद से दमकल कर्मी लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर के बाद झलास के जंगल में आग लग गई. इसकी सूचना के तुरंत बाद से ही वन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए जुट गए पर आग बड़ी तेजी से फैल गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी वहां पहुंच गए और अपने कार्य में लग गए.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कई वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है. इस कड़ी में कटरा के पास जंगलों में भी पिछले तीन से आग लगी हुई है. कटरा के जंगलों में भी आग बुझाने का काम लगातार जारी है. यहां के जंगलों की आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की छह टीमें लगी हुई हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1526355608441479168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526355608441479168%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Ffierce-fire-in-rajouri-forest-firefighters-engaged-in-controlling-1254699