उधमपुर जिले में शनिवार को कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी मामले शहर से संबंधित हैं। जिले में कुल 19 कोरोना सक्रिय मामले मौजूद हैं। इनमें ज्यादातर शहरवासी संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखने के कारण ही लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।
जिला उधमपुर में भी अब मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को लगातार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखने को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार शाम तक कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ये सभी लोग बीमार होने पर जांच के लिए जिला अस्पताल गए थे और डाक्टर से निर्देश मिलने पर जब इन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में रहने वाले लोगों के भी कोरोना टेस्ट करवाए हैं।
शुक्रवार को चार लोग संक्रमित पाए गए थे और दो दिन के अंदर ही जिले में 9 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग तेज कर दी है। हर रोज 100 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं।
जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 19 हो गई है। कुछ लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सभी जिलावासियों से अपील है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। जागरूक रहकर अपने आप को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं।