जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। शोपियां के कापरेन इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना तलाशी अभियान में जुटी है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुठभेड़ मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन के एक सदस्य की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। एडीजीपी कश्मीर ने इसकी जानकारी दी है।

https://twitter.com/ANI/status/1590909998594654208?s=20&t=enpUcTt0703QOmu4ra0skg