जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे रायपुर गांव से पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हिरासत में लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध तरीके से घूमता देखते हुए सुरक्षाबलों के हवाले किया। उसकी पहचान जुल्फिकार अली पुत्र मोहम्मद, मुसल पुनी निवासी कोट हाजी जरदर पट्टी जिला खैरपुर सिंध पाकिस्तान के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान सीमा से लगते गांव रायपुर के कुछ युवकों ने संदिग्ध तरीके से युवक को घूमते देखा। जब उसको पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया उसने पाकिस्तान का पहचान पत्र दिखाया। इसके बाद गांव में यह खबर फैल गई और पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया।

पकडे़ गए पाकिस्तानी नागरिक के कब्जे से पहचान पत्र जिस पर उसकी फोटो व पता लिखाा था साथ 15 रुपये भारतीय करेंसी व 260 रुपये पाकिस्तानी नोट मिले।

सुरक्षा बल के अधिकारियों सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ करने के बाद उसे आरएस पुरा पुलिस के हवाले कर दिया है। अमरनाथ यात्रा के बीच पाकिस्तानी युवक के पकड़े जाने के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।