जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को पुलिस टीम पर संदिग्ध पशु तस्करों द्वारा किए गए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक शमी कुमार ने बताया कि पुलिस ने हवा में दो राउंड गोलियां चलाईं और एक हमलावर को लखनपुर इलाके के चेक गोट्टा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पशु तस्करों की आवाजाही की सूचना मिलने पर पुलिस दल को गांव भेजा गया था। जैसे ही पुलिस दल एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था तो तस्करों ने उन पर पथराव किया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिसकर्मी कुलदीप कुमार घायल हो गए। पथराव करने वालों के खिलाफ लखनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।