जम्मू- कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराये

कुलगाम में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिला कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है।

उधर, इससे पहले सोमवार को तड़के सुबह जम्मू संभाग में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को विफल किया। आरएसपुरा में बीएसएफ के जवानों ने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बीएसएफ ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के लिए भेजा गया है।

वहीं, डोडा में एक आतंकी को पकड़ने पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को आतंकी के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है।

इस बार कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद 29 जून को श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर शहर तक हाई अलर्ट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here