जम्मू: समय में बदलाव के चलते बार एसोसिएशन का जनरल हाउस स्थगित

जम्मू बार एसोसिएशन जनरल हाउस की बैठक सोमवार को स्थगित कर दी गई। अब 3 अगस्त को फिर से बैठक होगी। बताया जा रहा है कि सुबह बैठक 11.30 बजे होनी थी। इसका समय बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया। तब कुछ ही वकील मौजूद थे। इसलिए इसे स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि जनरल हाउस की बैठक में वकीलों की 17 सदस्यीय कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा होनी थी। इसमें सहमति होनी थी कि क्या वकील कमेटी की सिफारिशों से सहमत हैं। मगर बैठक ही नहीं हुई।

सूत्रों की मानें तो कमेटी ने सिफारिश की है कि सबसे पहले इस मामले को मुख्य न्यायाधीश और उपराज्पाल के समक्ष उठाया जाए। यह दोनों उनकी मांग पर क्या रुख अपनाते हैं, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाए। इसी को लेकर चर्चा की जानी थी।

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को हुई जनरल हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था कि बार एसोसिएशन जानीपुर से सिद्धड़ा के रैका में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के फैसले का विरोध करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here