भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने रविवार को जम्मू का दौरा कर पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने के काउंसलर राजेंद्र शर्मा को मेयर और बलदेव सिंह बलोरिया को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार घोषित किया। 

आज उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भाजपा के उम्मीदवार 17 अक्तूबर को नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 21 अक्तूबर को होना है।

इस बार निर्दलीय भी लड़ेंगे मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव

जम्मू में इस बार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी भी उतरेंगे। यह फैसला निर्दलीय पार्षदों की बैठक में लिया गया है। मेयर पद के लिए अनु बाली, जबकि डिप्टी मेयर के लिए अमित गुप्ता चुनाव लड़ेंगे। पार्षद अनु बाली ने कहा कि मौजूदा समय में उम्मीद के हिसाब से कार्य नहीं हो पाए हैं। लोगों को जवाब देना मुश्किल हो गया है। निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए नामांकन सोमवार को जमा करवाए जाएंगे। वहीं, अमित गुप्ता ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार बढ़ा है। काम नहीं हो पाए है। डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। 

पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन

शनिवार को मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। हालांकि दोनों के इस्तीफे के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष से भी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए पार्षद आगे आए हैं, लेकिन उन्होंने भी शनिवार को नामांकन नहीं भरा है। अब सोमवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। इसके बाद 20 अक्तूबर से पहले नाम वापस लिया जा सकता है। 21 अक्तूबर को चुनाव होंगे।