होटल में कमरा दिलाने के नाम पर पहले कार लेकर फरार हो जाना। फिर कार वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग करना। इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने भी आरोपी को फिल्मी स्टाइल में ही दबोच लिया। थानेदार सादे कपड़े पहन और खुद ऑटो चलाकर लूट के शिकार युवक को साथ लेकर आरोपियों के पास पहुंच गए। यहां एक शातिर को दबोच लिया गया। एक अन्य की तलाश जारी है। इस मामले में एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। वारदात जम्मू शहर के बस स्टैंड पुलिस थाने के अंतर्गत हुई है।
जानकारी के अनुसार कश्मीर के सोपोर का रहने वाला शाहिद नवाज अपने चार दोस्तों के साथ मंगलवार की रात बस स्टैंड जम्मू पहुंचा। यहां उसे एक युवक और युवती मिले। दोनों ने कहा कि उन्हें होटल में कमरा दिलाएंगे। इसके बाद शाहिद अपनी कार (जेके05एच 1747) में आरोपी युवक और उसके एक अन्य साथी को बिठाकर हरी सिंह पार्क की तरफ ले गया। यहां उसे कमरा दिलाने के लिए कहा गया था। जैसे ही ये लोग हरी सिंह पार्क के पास पहुंचे तो आरोपियों ने शाहिद का मोबाइल छीना और फिर कार के बाहर धक्का देकर फेंक दिया। आरोपी कार लेकर फरार हो गए। शाहिद वहां से वापस बस स्टैंड आया और दोस्ताें को घटना के बारे में बताया।
शाहिद अपने दोस्तों के साथ नवाबाद पुलिस थाने पहुंचा। लेकिन उसे कहा गया कि यह मामला बस स्टैंड पुलिस का है। नवाबाद थाने से बस स्टैंड पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिर शाहिद दोस्तों के साथ बस स्टैंड थाने पहुंचा। जहां आकर पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद एसएचओ विशाल डोगरा ने शाहिद से कहा कि वह उसके मुताबिक काम करे। शाहिद ने एक दोस्त के मोबाइल से अपने मोबाइल नंबर पर कॉल की। फोन उठते ही आरोपी ने शाहिद से कहा कि यदि उसे कार और मोबाइल चाहिए तो 50 हजार रुपये लेकर गुज्जर नगर में आ जाए। जहां पर एक दुकान के भीतर पैसे लेकर पहुंच जाए।
खुद ऑटो चला सादे कपड़ों में पहुंचे एसएचओ
एसएचओ विशाल डोगरा ने बुधवार सुबह एक ऑटो रिक्शा लिया। शाहिद और उसके एक दोस्त को पीछे बिठाया और खुद ऑटो चलाकर शातिरों के बताए ठिकाने पर पहुंच गए। जहां दुकान के भीतर पहले से थाने का मुंशी जावेद सादे कपड़ों में मौजूद था और दुकान के अंदर ग्राहक बनकर बैठा था। जैसे ही ऑटो रिक्शा दुकान के बाहर पहुंचा तो शाहिद ने फोन किया। इस पर आरोपी ने पैसे लेकर दुकान के भीतर आने को कहा। जैसे ही शाहिद दुकान के अंदर गया और आरोपी को बैग दिया। तभी उसे दुकान के अंदर मौजूद मुंशी ने दबोच लिया। इतने में एसएचओ भी ऑटो से उतरकर दुकान के अंदर पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रामबन का रहने वाला है आरोपी
पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह रामबन के गूल इलाके का रहने वाला है। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद इदरिस बताया। यह भी बताया कि कार और मोबाइल छीनते वक्त उसका साथी रिंकू भी मौजूद था। फिलहाल उसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी विशाल डोगरा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपियों के साथ वारदात में शामिल युवती को भी जम्मू से गिरफ्तार कर लिया गया है।
डर था, कहीं हमला न हो जाए
इस वारदात के पीड़ित शाहिद का कहना है कि थाना प्रभारी ने जब कहा कि इस तरह से आरोपियों को पकड़ना है। वह ऑटो के पीछे बैठ तो गया, लेकिन हर पल डरता रहा कि पता नहीं आगे जाकर क्या हो जाए। लेकिन पुलिस की मदद से ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया कि फल-सब्जी के कारोबार में वह हर महीने चार से पांच बार जम्मू आता है।
आरोपी ने कार में पड़े पीड़ित के जूते और कपड़े तक पहन लिए थे
बता दें कि जब आरोपी को दबोचा गया तो उस समय उसने कपड़े, जूते और यहां तक कि अंडरवियर तक पीड़ित शाहिद का पहन रखा था। यह सारा सामान शाहिद की कार में पड़ा था, जिसका भी इस्तेमाल कर लिया था।
शहर में पहली बार ऐसी वारदात
बता दें कि इस तरह की वारदात शहर में पहली बार हुई है। जिसे फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। जबकि इस वारदात को हल करने के लिए पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में ही काम किया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस के थानेदार ऑटो चलाते हुए आरोपियों तक पहुंच गए हों।