सतवारी के बेलीचराना इलाके में सैन्य वाहन की सवारी आटो से टक्कर हो गई। इस हादसे में सवारी आटो में सवार आठ यात्री घायल हो गए। घायल यात्री प्रवासी श्रमिक है जो काम की के लिए जा रहे थे। सैन्य कर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। जिसके चलते डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

सतवारी पुलिस के अनुसार दोनों दलों में समझौता हो जाने के चलते मामले को दर्ज नहीं किया गया है। अलबत्ता सभी यात्रियों की मेडिकल जांच करवा ली गई है। यह हादसा बीते रविवार शाम को हुआ। सौहाजना से सतवारी की ओर आ रहा सवारी आटो जैसे ही बेलीचराना इलाके में पहुंचा तो इस दौरान सैन्य छावनी सतवारी की ओर जा रहे एक सैन्य वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो सड़क के बीचोबीच पलट गया।

घटना स्थल से गुजर रहे लोग तुरंत हरकत में आए और सवारी आटो में बैठे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही बेलीचराना पुलिस भी मौके पर पहुंची।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सैन्य वाहन में अस्पताल ले जाया गया।घायलों को मामूली चोटें आई थी, डॉक्टराें ने उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

इस हादसे में घायल रोशनी देवी पुत्री राजू कुमार, अजय कुमार पुत्र मुकेश कुमार, हुकिया देवी पत्नी राजू कुमार राजू कुमार पुत्र शांगा, छाया देवी पत्नी मुकेश कुमार, मुकेश कुमार पुत्र बाबू कुमार, कुंजी लाल पुत्र लालू और रेखा पत्नी कुंजी लाल सभी निवासी मध्य प्रदेश इन दिनों प्रीत नगर इलाके में रह रहे है।