जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। चारों आतंकी ट्रक में छिपे थे। मुठभेड़ के दौरान ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Jammu Sidhra Encounter

चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना से संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिद्दड़ा में पुलिस पोस्ट पर संदिग्ध ग्रेनेड हमला किया गया था।

Jammu Sidhra Encounter

आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। सात ऐक 47, तीन पिस्टल और एम4 राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया है।

Sidhra Encounter

बताया जा रहा है कि ट्रक नंबर जेके 18- 1226 कश्मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्मद खान के नाम रजिस्टर्ड है। फिलहाल, सुरक्षाकर्मी ट्रक की तलाश कर रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है।

Jammu Sidhra Encounter

उल्लेखनीय है कि सिद्दड़ा पुल के पास छह दिसंबर देर रात आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। हालांकि हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा। खंभे पर छर्रे के निशान मिले थे।