कानाचक्क के संगेचक, सहारन गांव में भूमि विवाद में दो पोतों ने अपनी 80 वर्षीय दादी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। कानाचक्क पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए।
एसएचओ कानाचक्क कुणाल ¨सह का कहना है कि वारदात के बाद से फरार दोनों आरोपित पोते गोपाल ¨सह और नानक ¨सह की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मृत महिला कृष्णा देवी पत्नी बलवंत ¨सह के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जीएमसी अस्पताल पहुंचाया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। यह वारदात सोमवार शाम छह बजे की है। कृष्णा देवी के दो बेटे हैं। उन्होंने अपने एक बेटे को पुश्तैनी भूमि का अपेक्षाकृत बड़ा हिस्सा, जबकि दूसरे बेटे को भूमि का कुछ कम हिस्सा मिला है।