प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांबा के पल्ली गांव में हुई रैली के ठीक पहले साथ लगते बिश्नाह के गांव प्रताप सिंह पुरा (ललियाना) में हुए रहस्यमय विस्फोट की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया।
टीम ने वहां से कुछ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। टीम ने आसपास स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिनके घरों को धमाके से नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच की। दो दिन में कई सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल का दौरा कर चुकी हैं। इस बीच, एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि पुलिस ने भी घटनास्थल से कुछ सैंपल लेकर जांच के लिए फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि धमाका किससे हुआ है।
बता दें कि गत रविवार को गांव पल्ली में पीएम की रैली से पहले तड़के पौने पांच बजे साथ लगते बिश्नाह के ललियाना में जोरदार धमाका हुआ था। रैलीस्थल से धमाके वाली जगह का हवाई फासला लगभग चार किलोमीटर और सड़क मार्ग से करीब 10 किलोमीटर है। धमाके से जमीन में एक गहरा गड्ढा बन गया था।