संभाग के अरनिया अंतरराष्ट्रीय सीमा(आईबी) पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की संदिग्ध आवाजाही देखी। भारतीय इलाके में ड्रोन के आने की आहट के बाद जवानों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह सीमा पार की तरफ चला गया।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार तड़के अरनिया बीओपी में तैनात जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक लाल लाइट को लगातार भारतीय सीमा की तरफ आते देखा। ड्रोन की आहट की आशंका के चलते जवान सतर्क हो गए। उन्होंने हवाई फायरिंग की।
इसके बाद ड्रोन सीमा पार की तरफ चला गया। उधर, पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवानों पर अचानक बीस से पच्चीस राउंड फायरिंग कर दी। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।