उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को बारूदी सुरंग फटने से 32 वर्षीय महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सलीमा बेगम पत्नी अब्दुल रशीद खटाना एलओसी के पास उड़ी के चुरुंडा गांव में वन क्षेत्र से लकड़ियां लाने गई थी। इस दौरान बारूदी सुरंग फटने से वह घायल हो गई। उसके बाएं पैर में चोट लगी है। घायल महिला को उपजिला अस्पताल उड़ी में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसी बारामुला में रेफर कर दिया गया है।